शुक्रवार को रतलाम में सिविक सेंटर पर जब दीनदयाल अंत्योदय रसोई का शुभारंभ हुआ तो शहर के कई निर्धन व्यक्ति भोजन में सम्मिलित हुए और भरपेट भोजन किया । इनमें अधिकांश मजदूरपेशा व्यक्ति थे जिनको भोजन के लिए परेशान होना पड़ता था परंतु अब उनकी परेशानी दूर हो गई है।
सिविक सेंटर पर दीनदयाल अंत्योदय रसोई में भोजन करने आए रतलाम के रेलवे स्टेशन क्षेत्र के बंटी तथा राजेश भी सम्मिलित थे। यह दोनों मजदूरी करते हैं, कभी मजदूरी मिल गई तो ठीक नहीं मिली तो दो समय के भोजन की चिंता रहती है परंतु दीनदयाल रसोई के शुभारंभ से बंटी तथा राजेश बहुत खुश थे। उन दोनों ने भोजन किया और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद दिया। बंटी और राजेश के साथ और भी कई निर्धन व्यक्तियों ने भोजन लाभ प्राप्त किया। यह सभी तहेदिल से मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दे रहे थे।