कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान बुधवार सुबह मेडिकल कॉलेज पहुंची। कोरोना सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में लैबोरेट्री स्थापित की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय दीक्षित एवं अन्य डॉक्टर्स के साथ चर्चा करते हुए प्रक्रिया की समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि सावधानीपूर्वक स्टेप वॉइस समस्त कारवाई यथाशीघ्र पूरी कर ली जाए ताकि जिले में कोरोना सैंपल जांच शीघ्र-अतिशीघ्र आरंभ की जा सके। बताया गया है कि लेबोरेटरी स्थापना के लिए टेस्ट रन प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। एम्स भोपाल द्वारा अनुमोदित किए जाने के पश्चात रतलाम मेडिकल कॉलेज लैबोरेट्री आरंभ कर दी जाएगी।