बंजली के समीप बन रहे मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण को पहुंचे लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव (पीएस) प्रमोद अग्रवाल परिसर मेें अनावश्यक रूप से खुदे हुए मिले गड्ढों को देखकर भड़क गए। उन्होंने कहा कि यह क्या है और इनकी क्या जरुरत है। ये किसलिए रखे गए हैं, इनका क्या उपयोग होगा।

अधिकारी भी सकते में आ गए
ऐसे ही सवाल प्रमुख सचिव ने दागे तो विभाग के अधिकारी सहम गए। यही नहीं निर्माण एजेंसी मालानी कंस्ट्रक्शन के अधिकारी भी सकते में आ गए। अधिकारियों जैसे-तैसे जवाब देकर बात संभाली तो प्रमुख सचिव ने दो भवनों के बीच की कम दूरी को लेकर उन्हें लताड़ लगाना शुरू कर दिया।

प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अग्रवाल ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत गुरुवार को रतलाम पहुंचे। जिले में लोक निर्माण विभाग की सड़कों सहित लोनिवि से जुड़़े विभागों के निर्माण को भी देखने पहुंचे। मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन के अवलोकन के दौरान ही उन्होंने डायरेक्टर मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन आवास स्थल के पास में एवं उसके साइड में खोदे गए अनावश्यक गढ्डों पर जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने गढ्डों के होने का औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये यहां क्यों है और इनकी क्या आवश्यकता है। अग्रवाल ने दोनों गढ्डों को तत्काल भरने के निर्देश दिए।

भवनों के बीच कम दूरी क्योंं
भवनों का निरीक्षण करने पहुंचे तो विभिन्न बिल्डिंगों के बीच में छोड़े गए अपर्याप्त स्थान पर भी उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि इतनी कम जगह क्यों छोड़ी गई। भवनों के निरीक्षण के दौरान हवा एवं पानी के सुगम आवागमन को बाधित होना पाए जाने पर अग्रवाल ने आवश्यक बदलाव कर हवाए पानी के लिए पुख्ता बंदोबस्त करने की सख्त हिदायत देते हुए अमल करने को कहा। बिल्डिंग निर्माण में अब तक हो चुके कार्य और शेष कार्य में पुन: प्लानिंग करने के निर्देश भी दिए। अधिकारियों ने तुरंत ही गड्ढे भरने की कार्रवाई शुरू करने का आश्वासन दिया।

नए कलेक्टोरेट निर्माण को भी देखा
मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण से पहले वे पीआईयू द्वारा निर्माण किए जा रहे नवीन कलेक्टोरेट भवन का अवलोकन करने पहुंचे थे। यहां भी उन्होंने निर्माण में कुछ सुझाव देते हुए इन पर अमल करने को कहा। प्रमुख सचिव के साथ कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर, जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा, एमपीआरडीसी के इंदौर-उज्जैन के जीएम बीपी बौरासी, संभागीय महाप्रबंधक आरके जैन, एसडीएम रतलाम नेहा भारतीय व एमपीआरडीसी के सहायक महाप्रबंधक आरके सोलिया सहित निर्माण एजेंसी मालानी कंस्ट्रक्शन के अधिकारी मौजूद थे।