रतलाम | गर्मी ने अप्रैल के अंतिम दिनों में तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। गुरुवार को अधिकतम तापमान 3.2 डिग्री बढ़कर 42.8 डिग्री पर पहुंच गया जो अप्रैल का सबसे गर्म दिन है। सुबह से ही गर्म हवा चलने लगी थी। दिनभर तेज धूप रही।
पांच वर्ष पहले 2011 में तापमान 28 अप्रैल काे 42.8 डिग्री पर पहुंचा था। सूर्य की तपिश व लू से बचने के लिए लोगों ने घरों में रहना ही पसंद किया। जिन लोगों को मजबूरन घरों से निकलना पड़ा वे गर्मी से बचाने के लिए सिर व मुंह को ढंक चल रहे थे।
मौसम विभाग के अनुसार बादल छंट चुके हैं और आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है