मौसम से डरे किसान, समय से पहले ही काटना शुरू कर दिया गेहूं और चना

0

दो-तीन दिन से मौसम अचानक बदल गया है। आसमान में बादल मंडरा रहे हैं। मौसम के इस बदलाव से किसान भयभीत हैं। कहीं बारिश ना हो जाए इससे किसानों ने गेहूं और चने की कटाई समय से पहले ही शुरू कर दी जबकि अभी भी 15 से 20 फीसदी की नमी गेहूं और चने में बाकी है। इटावा खुर्द, शिवपुर, लुनेरा, ढिकवा, कोटड़ी आदि गांवों के किसानों ने खेतों से गेहूं और चने निकालना शुरू कर दिए हैं। फसल को पकने में अभी एक सप्ताह बाकी है। इधर मौसम विभाग का कहना है कि अभी बारिश की संभावना नहीं है। इससे किसान डरे नहीं और समय से पहले फसल ना निकालें।

बारिश से नुकसान होगा तो कौन भरपाई करेगा
शिवपुर के भेरूलाल सोलंकी का कहना है कि आसमान में बादल छा रहे हैं। मौसम का कोई भरोसा नहीं है कि कब बारिश हो जाए। इससे गेहूं कटवा रहे हैं ताकि नुकसान ना हो। 15 फीसदी की नमी है तो धूप में सूखा कर दूर कर देंगे लेकिन बारिश से नुकसान होगा तो कौन भरपाई करेगा। इटावाखुर्द के सुखदेव कुमावत का कहना है कि हर साल फसल मार्च के आखिरी में पकती है। अभी भी फसल में नमी है लेकिन फिर कटवा रहे हैं ताकि कोई नुकसान ना हो। नौगांवा के किसान संजय पाटीदार ने बताया इस बार फसल अच्छी है। थोड़ी नमी है लेकिन कटाई कर रहे हैं ताकि नुकसान ना हो।

गेहूं और चने की 65 फीसदी कटाई पूरी
उपसंचालक कृषि के. एस. खपेडिय़ा ने बताया गेहूं की 65 फीसदी कटाई पूरी हो चुकी है। शेष फसल भी अगले 15 दिन में कट जाएगी। जिले में इस बार गेहूं और चने की फसल अच्छी है और किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

किसान डरें नहीं, बारिश की कोई संभावना नहीं
किसानों को डरने की जरूरत नहीं है। बारिश की कहीं कोई संभावना नहीं है। इससे बारिश नहीं होगी और ना ही ओले गिरेंगे। उत्तर की ओर से आने वाली हवाओं के कारण मौसम ठंडा है। अगले दो दिन मौसम ठंडा रहेगा। इसके बाद तापमान फिर बढ़ना शुरू हो जाएगा। इससे किसान बेफिक्र रहें और समय के अनुसार ही कटाई करें। डी. पी. दुबे, मौसम वैज्ञानिक भोपाल