रतलाम | झाली तालाब में लगा म्यूजिकल फाउंटेन इस बार श्री कालिकामाता नवरात्रि मेले का मुख्य आकर्षण होगा। चार-पांच दिन की मशक्कत के बाद बुधवार को फाउंटेन पूरी तरह तैयार हो गया।

शाम को कुछ देर के लिए ही सही इसका ट्रायल किया तो रंगबिरंगी रोशनी में निकलते फव्वारों ने मन मोह लिया। नगर निगम ने इस पर 14.40 लाख रुपए खर्च किए हैं।

फाउंटेन भोपाल की एएआरएएम टेग्नो ट्रेडर्स कंपनी ने लगाया है। तीन माह पहले शुरू हुआ काम अब पूरा हुआ है। म्यूजिकल फाउंटेन से लोगों का मनोरंजन तो होगा ही, पानी भी साफ रहेगा। लगातार फव्वारे चलने से मछलियों के लिए पानी में पर्याप्त ऑक्सीजन भी पहुंच सकेगी।

By parshv