रतलाम. गवली समाज के युवक की हत्या के 13 दिन बाद भी आरोपियों का पता नहीं लगने से आक्रोशित समाज और बाजना बस स्टैंड क्षेत्र के व्यापारियों ने मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला। समाजजन गुरुवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
शाम 7 बजे बाजना बस स्टैंड से शुरू हुआ कैंडल मार्च मौन जुलूस के रूप में चांदनी चौक होते हुए वापस बस स्टैंड पहुंचा। यहां मृतक सूरज उर्फ कालू राठौड़ को श्रद्धांजलि दी। पुराने बस स्टैंड पर टाटा नगर समिति के गुल्लू जोशी ने संबोधित किया। जोशी ने बताया आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गुरुवार सुबह कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।
रतलाम बंद का आह्वान करेंगे। समाज प्रमुख कल्लू चौधरी, मन्नू रोतेला, कैलाश दुबेला, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, भाजपा नेता अशोक जैन लाला, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अनिल रोतेला सहित बस स्टैंड क्षेत्र के व्यापारी शामिल थे।

 ब्लड सैंपल लिए-
टीआई विपिन बाथम ने बताया मृतक की शिनाख्ती की पुष्टि के लिए पुलिस डीएनए टेस्ट करवाएगी। सूरज के पिता देवीलाल राठौड़ और मां किरण के ब्लड का सैंपल लिया है। डीएनए जांच के लिए तीनों सैंपल सागर भेजेंगे। आरोपियों और जीप का पता लगाने के लिए टीम इंदौर व राजस्थान में है परंतु सफलता नहीं मिली है।

By parshv