इमालवा – रतलाम | स्थानीय प्रेस क्लब भवन पर गुरूवार को एक गरिमामय कार्यक्रम में स्थानांतरित एसपी डॉ जीके पाठक को अभिनन्दन के साथ विदाई दी गई | इस अवसर पर नवागत एस पी डॉ आशीष का स्वागत एवं क्लब सदस्यों से परिचय भी करवाया गया | रतलाम प्रेस क्लब के वरिष्ठ एवं युवा सदस्यों के साथ एएसपी प्रशांत चौबे की भी इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण उपस्थिति रही | अपने अभिनन्दन के प्रत्युत्तर में डॉ जी के पाठक ने कहा की रतलाम की मीडिया बहुत ही सकारात्मक एवं जागरूक है | नवागत एसपी डॉ आशीष ने कहा की मीडिया से उनका संवाद सतत जारी रहेगा | समाज की भलाई के लिए संचार माध्यम की भी एक बड़ी भूमिका रहती है |

प्रेस क्लब रतलाम ने परंपरा के अनुसार एक गरिमामय कार्यक्रम में स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक डॉ जीके पाठक का अभिनन्दन एवं नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष का स्वागत किया | प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्षद्वय शरद जोशी एवं राजेश जैन तथा अध्यक्ष राजेश मूणत ने डॉ जीके पाठक को शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेट किया |

इस अवसर पर डॉ पाठक ने कहा की उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पुलिस की छवि को बदलने का पूरा प्रयास किया | उन्होंने सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में उठाए गए कदमो के बारे में भी विस्तार से बताया | डॉ पाठक ने कहा की रतलाम की मीडिया ने उन्हें भरपूर सहयोग दिया है | संचार माध्यमों से उन्हें काफी कुछ जानकारियां मिलती रही जिससे अपराध नियंत्रण एवं समीक्षा में पूरी मदद मिली | रतलाम को एक अच्छा एवं जागरूक जिला बताते हुए डॉ पाठक ने कहा की रतलाम की यादें उनके जहन में हमेशा बनी रहेगी |

नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष ने कहा की रतलाम के समाचार माध्यमों के बारे में स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक डॉ जीके पाठक ने सकारात्मक फीडबैक दिया है | उन्होंने कहा की वे प्रेस के साथ मिलजुल कर रतलाम जिले में बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगे | पूर्ववर्ती जिलों में अपनी पदस्थापना के दौरान समाचार माध्यमों के सहयोग से समस्याओं एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मिली सफलताओं का जिक्र करते हुए डॉ आशीष ने विश्वास जताया की रतलाम में भी उन्हें समाचार माध्यमों का पूरा सहयोग मिलेगा |

प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शरद जोशी ने डॉ पाठक के मंगल भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए पुलिस एवं प्रेस के संबंधों की दृढ़ता पर जोर दिया | प्रेस क्लब के पूर्व सचिव तुषार कोठारी ने नवागत पुलिस अधीक्षक से पत्रकारों की अपेक्षाओ का खुलासा करते हुए कहा की समाचारों एवं सूचनाओ का सही समय पर जारी होना आवश्यक है | इससे समाचारों में गुणवत्ता रहती है तथा समाज में भी कोई भ्रान्ति फैल नहीं सकती है |

पत्रकार नरेन्द्र जोशी ने कहा की स्थान्तरण शासन की एक प्रक्रिया है इसके कारण कोई हमसे अलग नहीं हो सकता है | उन्होंने स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक डॉ जीके पाठक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की शीघ्र ही  डॉ पाठक प्रमोशन ले कर रतलाम में एक बार फिर पदस्थ हो |

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने माँ शारदा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया इसके पश्चात क्लब अध्यक्ष राजेश मूणत, पुर्व अध्यक्ष उमेश मिश्रा, राजेश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरिफ कुरैशी, ललित कोठारी, एस एस सोलंकी, सचिव सुजीत उपाध्याय, उपाध्यक्ष अमित निगम, नीरज शुक्ला, रमेश टांक, सुशील खरे, लगन शर्मा, भेरुलाल टांक, जितेन्द्र सिंह सोलंकी, भरत गुप्ता, चन्द्र शेखर, सुधीर जैन, डीके शर्मा, बंटी शर्मा, भुवनेश पंडित, प्रियेश कोठारी, मुबारिक शेरानी, राकेश पोरवाल, केके शर्मा, सुमित गर्ग, डीके पंचोली, राकेश शर्मा, नरेन्द्र अग्रवाल, रितेश मेहता, स्वदेश शर्मा एवं देवेन्द्र लिम्बोदिया सहित अन्य सदस्यों ने स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक डॉ जीके पाठक एवं एसपी डॉ आशीष तथा एएसपी प्रशांत चौबे का पुष्पमालाओं से स्वागत किया |                                              

By parshv