रतलाम – इमालवा | आगामी 3 से 8 मई तक जिले के युवाओं के लिए सेना में भर्ती का सुनहरा अवसर आया है | भर्ती के लिये रतलाम के युवा झाबुआ में आयोजित रैली में भाग ले सकते है | इसी के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में 3 मई से 18 जून तक रैली की जायेगी। रैली में सेना के विभिन्न पद के लिये भर्ती की जायेगी।
झाबुआ में 3 से 8 मई तक होने वाली रैली में जिला इंदौर, देवास, मंदसौर, धार, अलीराजपुर, उज्जैन, रतलाम, बड़वानी, बुरहानपुर, झाबुआ, नीमच, खरगोन और खण्डवा के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। गुना में 13 से 19 मई तक रैली होगी। रैली में जिला ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, गुना, टीकमगढ़, छतरपुर, श्योपुर और अशोकनगर के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
इसी तरह राजगढ़ जिला में 29 मई को होने वाली रैली में सभी जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। इस दिन धर्म शिक्षक और हवलदार शिक्षा के लिये भर्ती होगी। राजगढ़ में 30 मई से 4 जून तक होने वाली रैली में अन्य पदों के लिये भर्ती होगी। इसमें जिला भोपाल, सीहोर, रायसेन, छिन्दवाड़ा, बैतूल, होशंगाबाद, विदिशा, सागर, राजगढ़, हरदा और शाजापुर के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
रीवा में 12 से 18 जून तक रैली होगी। रैली में जिला रीवा, सतना, पन्ना, दमोह, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मण्डला, नरसिंहपुर, कटनी, डिण्डोरी और अनूपपुर के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।