रतलाम-झाबुआ मार्ग पर दुर्घटना बढ़ी तो लोगों ने डाली ट्रैफिक लाइन

0

रोड पर ऑइल पेंट से ट्रैफिक लाइन डालते तस्वीर में जो युवा दिख रहे हैं वो करमदी के हैं। रहवासी क्षेत्र से रतलाम-झाबुआ मार्ग निकल रहा है। सड़क के दोनों ओर मकान होने और स्पीड में वाहनों के गुजरने से आए दिन दुर्घटना हो रही है। दो महीने में 7 दुर्घटनाएं हुई हैं। बढ़ती दुर्घटना को देखते हुए लोगों ने प्रशासन से गुहार की तो किसी ने नहीं सुनी। इसके बाद लोगों ने सड़क पर खुद ट्रैफिक लाइन डालने का फैसला लिया। करमदी विकास समिति के सदस्यों ने आपस में राशि एकत्र की ओर ऑइल पेंट से स्पीड ब्रेकर बनाना शुरू कर दिया। दिलीपनगर के पास से तीतरी मोड़ तक दो किमी के क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर की लाइनें डाली जाएंगी। ताकि दुर्घटना पर लगाम लग सके।

रोज दुर्घटना हो रही, क्या करें
करमदी विकास समिति के जितेंद्र राव, उपसरपंच ईश्वर लाल चौहान, दशरथ मईडा ने बताया रतलाम-झाबुआ मार्ग होने से बसों के साथ कई भारी वाहन गुजरते हैं। इनकी रफ्तार तेज होती है। स्कूल होने से बच्चे भी सड़क से गुजरते हैं। वहीं पानी भरने वाली महिलाएं भी गुजरती हैं। ऐसे में दुर्घटना हो रही है तो हम क्या करें। आपस में सहयोग कर स्पीड ब्रेकर की लाइन डाली है।

चार महीने बच्चे की हुई मौत
ट्रक की चपेट में आने पर चार महीने पहले एक बच्चे की मौत हो चुकी है। उस दौरान ग्रामीणों ने चक्काजाम भी किया था। इसके बाद भी दुर्घटना पर रोक नहीं लग रही है। ऐसे में ऑइल पेंट से स्पीड ब्रेकर बनने से दुर्घटना पर लगाम लग सकेगी।