मानसूनी वर्षा ने पिछले दो दिन से जिले को तरबतर कर दिया। रविवार के बाद सोमवार सुबह से भी रिमझिम तो कभी तेज बारिश के चलते औसत वर्षा का आंकड़ा 6 इंच के करीब पहुंच गया। जिले में अच्छी बारिश के चलते वैसे अधिकांश किसानों ने बोवना कर दी है। वैसे पहले हो चुकी बोवनी की फसल के लिए यह पानी अमृत समान बरस रहा है। बारिश की आमद के साथ ही बाजार में प्लास्टिक के साथ ही रंगबिरंगे छाते और रैनकोट की भी मांग बडऩे लगी है। शहर के माणकचौक, नौलाईपुरा, दो बत्ती आदि क्षेत्रों में दुकानों पर सामग्री सजने लगी है।

भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में औसत वर्षा सोमवार सुबह 8 बजे तक 141.5 मिमी दर्ज की जा चुकी थी, जबकि पिछले साल आज दिनांक तक 111.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। इसकी तुलना में अब तक 29.7 मिमी बारिश अधिक हो चुकी है। जबकि जिले की सामान्य औसत वर्षा 191.5 मिमी की तुलना में अब भी 50 मिमी बारिश कम है।

सर्वाधिक बारिश 209 मिमी बाजना में

जिले के 8 विकासखंडों में सर्वाधिक बारिश जारी मानसून सत्र के दौरान बाजना विकासखंड में 209 मिमी दर्ज की जा चुकी है। पिपलौदा विकासखंड में 180 मिमी और सैलाना में 148 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है। वर्तमान में सबसे कम बारिश रावटी विकासखंड में 100.7 मिमी बारिश ही दर्ज हुई है।