रतलाम का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश युवा प्रभारी प्रेम चौधरी के नेतृत्व में हरिद्वार में स्वामी रामदेव से मिला। उन्हें रतलाम में लग रहे 25 दिनी योग प्रशिक्षण शिविर की जानकारी दी। इस पर उन्होंने प्रसन्नता जताई। उन्हें रतलाम आने का आमंत्रण भी दिया। प्रतिनिधि मंडल की मांग पर रतलाम में शीघ्र तीन दिनी योग शिविर लगाने का आश्वासन दिया।
इसकी तारीख शीघ्र समिति को बताई जाएगी। रतलाम के प्रतिनिधि मंडल के प्रस्ताव पर स्वामी रामदेव ने पतंजलि की एक यूनिट रतलाम में लगाने का आश्वासन दिया। आचार्य बालकृष्ण से भी मुलाकात की। केंद्रीय प्रभारी जयदीप आर्य से भेंट की। भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के जिला मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी, पदाधिकारियों की बैठक में देशभर के 3000 पदाधिकारियों ने भाग लिया।
प्रतिनिधि मंडल में चौधरी के अलावा पतंजलि के जिला प्रभारी रमेशचंद्र छीपा, कोषाध्यक्ष सतीश तिवारी, योग प्रशिक्षक उमा भारद्वाज, पिस्ता यादव, राजेश चांदवानी शामिल थे।