रतलाम. एक्साइज ड्यूटी के विरोध में रतलाम में 42 दिन से चल रही सराफा व्यापारियों की हड़ताल स्थगित हो गई है। मंगलवार दोपहर बाद सराफा बाजार खुल गया।
मप्र सराफा एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष झमक भरगट ने बताया ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन दिल्ली की सूचना पर फिलहाल कुछ दिनों के लिए हड़ताल स्थगित की है, खत्म नहीं की। यदि सरकार ने आगे व्यापारियों के हित में कोई फैसला नहीं लिया तो फिर से आंदोलन किया जाएगा।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा गहनों पर लगाई 1 फीसदी एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ रतलाम के 400 से ज्यादा सराफा व्यापारी हड़ताल पर चले गए थे।