बाजना के पास डामर गांव में ‘आनर किलिंग’ का मामला सामने आया है। 16 साल के लड़के और 14 साल की लड़की को पत्थर बांधकर तालाब में फेंक दिया, मरने के बाद दोनों को बाहर निकालकर एक ही चिता पर जला दिया गया। हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। हत्या किसने की है अभी यह खुलासा नहीं हो सका है।

गांववालों के अनुसार दोनों के प्रेम संबंध थे, परंतु समान गोत्र होने के कारण परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। गुरुवार सुबह 10.30 बजे तालाब में दोनों के शव शर्ट से एक-दूसरे से बंधे मिले। गांववालों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शाम 4.30 बजे दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। राख ठंडी होने पर परिजन ने लड़की के कपड़े चिता पर रख दिए। सोशल मीडिया मैसेज वायरल हुआ तो रात को थाना प्रभारी आनंद भाभोर गांव पहुंचे और चिता की सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया। शुक्रवार सुबह एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल ने मौका मुआयना कर डीएनए जांच के लिए चिता से हड्डियां एकत्रित करवाई।

दोनों परिवारों में किसी ने हत्या की आशंका नहीं जताई :
टीआई ने बताया दोनों के परिवार में से किसी ने भी हत्या की शंका नहीं जताई। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का दिख रहा है। चिता के पास से 18 जुलाई का चित्तौड़गढ़ से रतलाम तक का टिकट, एक टूटा मोबाइल फोन और दोनों की चप्पलें मिली हैं। पुलिस भले ही इसे आत्महत्या मान रही हो, लेकिन जिस स्थिति में शव मिले हैं उससे मामला ऑनर किलिंग का ही लग रहा है।