रतलाम में 2 दिनों में ढाई इंच बारिश ,मुरझाती फसलों को मिला सहारा

0

रतलाम शहर सहित ग्रामीण अंचलों में सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश से सोयाबीन की फसल में बड़ी राहत पहुंची है। सोमवार के बाद से रुक रुक कर तेज बारिश का दौर जारी है । रतलाम शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार देर रात भी बारिश का दौर जारी रहा । बारिश की खेंच के कारण पकने को आई सोयाबीन की फसल मुरझाने लगी थी। बीते 24 घंटों में रतलाम जिले में करीब 2 इंच बारिश दर्ज की गई है। रतलाम जिले में अब तक 42 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। जो कि जिले की औसत वर्षा से 6 इंच अधिक है। वही मानसून के अंतिम दौर में भी जिले में अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश के कई जिलों के साथ रतलाम में भी कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मानसून के अंतिम दौर में हो रही इस बारिश से जहां किसानों को राहत मिल रही है वही जिले की बारिश का आंकड़ा भी औसत से अधिक हो गया है।