रतलाम। रतलाम मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए चयनित की गई बंजली रोड़ पर मौजूद भूमि का आज कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने अवलोकन किया। इस अवसर पर रतलाम शहर विधायक चेतन्य कश्यप ने जेसीबी मशीन की पूजा की। इसके साथ ही बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य आज से प्रारम्भ हो गया। उन्होनें कहा कि टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण होते ही रतलाम मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण का काम भी शुरु किया जाएगा।
कलेक्टर ने चयनित एवं आवंटित की गई मेडिकल कॉलेज की भूमि का जायजा लेते हुए कहा कि रतलाम मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के पूर्व दिये जाने वाले ले-आउट के नक्शे का भलीभांति अवलोकन किया जाना है, शीघ्र ही आवश्यक निर्णय भी ले लिये जायेगें। मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण कार्य प्रारम्भ होने के पश्चात किसी प्रकार के बदलाव न करना पड़े।