लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन इंदौर से रतलाम के बीच ट्रैक पर जल्द इलेक्ट्रिक इंजिन दौड़ने लगेंगे। इस ट्रैक के लिए रतलाम मंडल से इलेक्ट्रिफिकेशन का प्रस्ताव बनाकर भेजा है। इसपर 100 करोड़ खर्च होंगे। रेलवे बोर्ड से मंजूरी के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
रतलाम से लक्ष्मीबाई नगर के बीच 108 किमी का ब्रॉडगेज ट्रैक है। फिलहाल इस पर डीजल इंजिन ही चल रहे हैं। इस ट्रैक पर जून 2014 में ब्रॉडगेज का काम पूरा हुआ था। फिलहाल रतलाम से इंदौर के बीच 3 जोड़ी डेमू ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। रतलाम मंडल मुख्यालय से हाल ही में नए ब्रॉडगेज ट्रैक को इलेक्ट्रिक करने का प्रस्ताव पश्चिम रेलवे मुख्यालय मुंबई के जरिए रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। मंडल के सीनियर डीसीएम के.के. सिन्हा के अनुसार रतलाम-लक्ष्मीबाई नगर ट्रैक को इलेक्ट्रिक में परिवर्तित करना मंडल की प्राथमिकता में है। यह काम पूरा हाेने के बाद रतलाम से महू के बीच ट्रेनों का परिचालन कम समय और कम खर्च में हो सकेगा। इसके अलावा ट्रैक पर गाड़ियों की संख्या बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। मंडल में महू से इंदौर के बीच 22 किमी हिस्से में इलेक्ट्रिफिकेशन का काम चल रहा है। रतलाम स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 1 और 2 पर भी लाइन डालने का काम चल रहा है।
लदान कम, बढ़ गई यात्री आय
रेलवे में अमूमन यात्री ट्रेनों के बजाए माल लदान से ज्यादा मुनाफा होता है लेकिन रतलाम मंडल के लिए स्थितियां बदल गई हैं। मंडल को अप्रैल से अगस्त के बीच यात्री माल लदान से 396.60 करोड़ रुपए की ही आय हुई। पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि में 523 करोड़ 8 लाख की आय हुई थी। पिछले साल के मुकाबले 24.18 प्रतिशत कम राजस्व प्राप्त हुआ है। अप्रैल से अगस्त के बीच यात्री ट्रेनों से रेलवे को 242.44 करोड़ रुपए की आय हुई है। पिछले साल इसी अवधि में 220.20 करोड़ रुपए की आय हुई थी। पिछले साल के मुकाबले यात्री ट्रेनों से आय 10.10 प्रतिशत बढ़ी है।
1.रतलाम-इंदौर होकर चलने वाली लंबी दूरी की गाडिय़ों को फतेहाबाद के रास्ते चलाया जा सकता है। भविष्य में भी लंबी दूरी की नई गाडिय़ां शुरू की जा सकेंगी।
2.रतलाम-फतेहाबाद-इंदौर ट्रैक पर ट्रेनों की स्पीड डीजल इंजिन के मुकाबले 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है।
3.कोच कैरिंग केपेसिटी में भी क्षमता होगी। ट्रैक पर ज्यादा कोच वाली गाडिय़ां चलाई जा सकेंगी।
4.ट्रैक पर ट्रेनों के देरी से चलने की समस्या से भी बहुत हद तक निजात मिल जाएगी।