रतलाम आउटर पर खड़ी दिल्ली से मुंबई जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (12952) में सवार दो महिलाओं के बैग एक लुटेरा लूट ले गया। बैग में कीमती सामान था। स्टेशन पहुंचने के बाद यात्रियों ने आरपीएफ और जीआरपी को घटना की जानकारी दी। कार्रवाई करने को लेकर यात्रियों ने हंगामा भी किया। इससे राजधानी 35 मिनट लेट हो गई। प्रकरण दर्ज करने के लिए जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी ट्रेन में यात्रियों के साथ रवाना हुए।
वारदात गुरुवार रात लगभग 12 बजे की है। प्लेटफॉर्म 4 पर ट्रेन खड़ी होने के कारण राजधानी एक्सप्रेस को आउटर पर रोका गया था। इसी दौरान अज्ञात बदमाश बी-4 कोच में सवार होकर दिल्ली से मुंबई जा रही रूपाली गायकवाड़ और अमरीन फातिमा का बैग लूटकर आउटर पर ही उतर गया और अंधेरे में गायब हो गया। एक बैग तो बदमाश रूपाली के पैरों के बीच में से लूटकर ले गया। रूपाली कुछ समझ पाती उसके पहले बदमाश ट्रेन से उतरकर रफूचक्कर हो गया। रूपाली उसे पकड़ने भी दौड़ी लेकिन वह हाथ नहीं आया। दूसरी महिला अमरीन को तो बाद में पता चला। वारदात के बाद यात्रियों ने आउटर पर ही शोर मचाना शुरू कर दिया था। ट्रेन के रात लगभग 12.05 बजे प्लेटफॉर्म चार पर पहुंचते ही महिलाओं सहित अन्य यात्री नीचे उतर गए। जानकारी लगने पर आरपीएफ एसआई एसके यादव पहुंचे। लूट का मामला होने से उन्होंने जीआरपी थाने पर सूचना दी लेकिन काफी देर तक जवान नहीं पहुंचे। यह देख यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। महिलाओं ने बताया बैग में कैमरे सहित लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए का सामान था। प्रारंभिक पूछताछ के बात ट्रेन 35 मिनट देरी से 12.45 बजे रवाना हुई। रात 2.45 बजे तक आरपीएफ और जीआरपी की सर्चिंग चलती रही।
15 मिनट आउटर पर खड़ी रही राजधानी-रतलाम प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले राजधानी एक्सप्रेस लगभग 15 मिनट तक आउटर पर खड़ी रही। इसका कारण प्लेटफॉर्म 4 पर पहले से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का खड़ा होना था। उसके जाने के बाद राजधानी को प्लेटफॉर्म पर लिया गया।
दूसरी ट्रेन से रवाना हो गए सुरक्षाकर्मी
बताया जा रहा है कि यात्रियों को गुस्सा इसलिए भी आया क्योंकि जो सुरक्षा जवान राजधानी में तैनात थे। वे मदद करने के बजाय रतलाम प्लेटफॉर्म पर उतरकर दूसरे प्लेटफॉर्म पर खड़ी एक अन्य ट्रेन से कोटा रवाना हो गए। आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार ट्रेन में सुरक्षा के लिए कोटा मंडल का स्टाफ चलता है। एसआई यादव के अनुसार महिलाओं से पूछताछ जारी है। प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। महिलाओं की मदद भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष आशीष डागा व गोपाल राठी ने की।