रतलाम जिले में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री उमेश कुमार गुप्ता थे। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इंद्रजीत बाकलवार, एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त के संदेश का प्रसारण सुना गया तथा नवीन मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश श्री उमेश गुप्ता ने कहा कि मतदान के लिए मतदाताओं में जागरूकता अत्यंत आवश्यक है, खासतौर पर युवा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु सतत प्रयास करते रहना चाहिए। प्राइवेट सेक्टर में कार्य करने वाले व्यक्ति को भी मतदान के लिए समय मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिकाधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें।
कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने अपने उद्बोधन में कहा कि जागरूक मतदाता से ही प्रजातंत्र सुरक्षित रहता है। विभिन्न प्रयासों से अब मतदान प्रतिशत में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। रतलाम जिले में नवीन मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए संचालित अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य 22 हजार के विरुद्ध 26 हजार नवीन मतदाता जोड़े गए हैं। सुदृढ़ एवं मजबूत प्रजातंत्र के लिए आवश्यक है कि सभी मतदाता निर्भीकता के साथ अपने मताधिकार का उपयोग करें।
पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मतदाता देशहित में मतदान करें, संकीर्णता से ऊपर उठकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश श्री गुप्ता द्वारा सभी उपस्थितजनों को मतदाता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया। इस दौरान 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके नवीन मतदाताओं तौसीफ अहमद, अमीरजहां, संदली शर्मा, सलोनी, निकिता, नेहा गांगवे, मंगलेश, अनंत अग्रवाल, हर्षिता चौधरी, सबा, विकास अलावे, आशीष पांडे, यावर खान, फैजान अली को मतदाता परिचय पत्र प्रदान किए गए। प्रारंभ में अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन से अवगत कराया गया।