रतलाम | रतलाम से इंदौर जाने वाली डेमू ट्रेन का समय पूर्व निर्धारित किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौर की अगुवाई में रेलमंत्री पीयूष गोयल के नाम डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राठौर ने बताया यह ट्रेन पहले सुबह 6 बजे चलती थी। 1 जनवरी से समय बदलकर 5.25 बजे कर दिया है।

इस रूट पर रतलाम से सुबह 10 बजे तक कोई दूसरी ट्रेन नहीं है। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी। अध्यक्ष ने डीआरएम को बताया पूर्व में इस ट्रेन का समय 6.30 से 7 बजे किए जाने व कोच बढ़ाने की मांग की जा रही थी। रेलवे ने इस समस्या का निराकरण करने की बजाए मनमाने तरीके से ट्रेन के रवाना होने का समय घटा दिया। कांग्रेसजन ने आरोप लगाया कि ट्रेन के समय में तब्दीली का कारण इंदौर से महू जाने वाले रेलकर्मियों को सुविधा देना है। नेता प्रतिपक्ष यास्मीन शेरानी, महेंद्र कटारिया आदि मौजूद थे।