रतलाम.रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (ब्रिज) महेंद्र सिंह को सीबीआई ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते स्टेशन परिसर से रंगे हाथों पकड़ा। रंगाई-पुताई के ठेके के 2.5 करोड़ रुपए के बिल को पास करने के लिए सिंह ने उज्जैन के कांट्रेक्टर उमेश कौरी से पांच लाख रुपए मांगे थे। कांट्रेक्टर 50 हजार रुपए की एक किस्त पहले दे चुका था। मंगलवार रात लगभग 8.30 बजे स्टेशन परिसर स्थित मजदूर संघ कार्यालय के यहां एक लाख रुपए की दूसरी किस्त लेते वक्त सीबीआई ने पकड़ लिया।
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत ठेकेदार उमेश कौरी ने सोमवार को सीबीआई को की थी। जानकारी जुटाने के बाद जोधपुर सीबीआई की टीम मंगलवार सुबह से जाल बिछाकर बैठी थी।
शाम को रुपए देने के लिए बुलाने पर सीबीआई ने कांट्रेक्टर को विशेष पाउडर लगे नोट एसएसई को देने के लिए दिए। मजदूर संघ कार्यालय के यहां रुपए देने के बाद जैसे ही ठेकेदार ने इशारा किया, सीबीआई टीम ने उसे धरदबोचा। उज्जैन के उमेश कौरी ने रतलाम मंडल के विभिन्न स्थानों पर रंगाई-पुताई का ठेका लिया था।
घर और ऑफिस में भी की जांच
प्लेटफॉर्म नंबर 4 स्थित वीआईपी रूम में एसएसई महेंद्र सिंह से सीबीआई की टीम ने लंबी पूछताछ की। रात 2.30 बजे तक पूछताछ जारी थी। इससे पहले महेंद्र सिंह के हाथ धुलवाए गए और कपड़ों की तलाशी भी ली गई। सीबीआई की टीम ने महेंद्र सिंह के प्लेटफॉर्म नंबर 7 के पास स्थित कार्यालय और रेलवे काॅलोनी में निवास पर भी जांच पड़ताल की। सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक महेंद्र सिंह को बुधवार को जोधपुर कोर्ट में पेश करेंगे।