रोटरी क्लब ने जनभागीदारी से नेहरू स्टेडियम के बाहर स्थित रोटरी गार्डन में फ्री जिम का शुभारंभ किया। इसमें सभी लोग फ्री में कसरत कर सकेंगे। बुजुर्गों को यहां काफी लाभ मिलेगा।
रोटरी गार्डन में मंगलवार शाम को विधायक चेतन्य काश्यप व नगर निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल ने उदघाटन किया। स्वागत क्लब अध्यक्ष मीतेश गादिया, सचिव मनीष जैन, प्रोजेक्ट चेयरमैन चंदू शिवानी ने किया। यहां रोटरी क्लब रतलाम द्वारा रोटरी गार्डन में दानदाताओं के सहयोग से 4 लाख रुपए की लागत से रोटरी गार्डन जिम बनाई है। मालवा क्षेत्र का पहला फ्री गार्डन जिम है। प्रशिक्षण डॉ. कुलदीप त्रिवेदी द्वारा दिया जाएगा।
यह रहेगा समय- रोज सुबह 6 से 8 बजे और शाम 6 से 8 बजे तक पुरुष जिम का लाभ ले सकेंगे। सुबह 8 से 9 तथा शाम 5 से 6 बजे का समय महिलाओं के लिए रहेगा। 14 वर्ष से कम के बच्चे प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
ये मशीनें लगी जिम में
क्रॉस ट्रेनर, एयर वॉकर मशीन, रोअर मशीन, सर्फ बोर्ड, स्काय वॉकर, चेस्ट प्रेस, डबल ट्विस्टर, बैक एक्सट्रेंशन, लेग प्रेस मशीन, एब्डोमिनल बोर्ड मशीन लगाई गई है। ये मशीनें वजन कम करने, पैरों की ताकत बढ़ाने में सहायक होंगी। इसमें ज्यादा पैदल नहीं चल पाने वाले बुजुर्ग भी इनका उपयोग कर पैरों की मांसपेशियां मजबूत कर सकते हैं। इनके उपयोग से पेट, जांघों और कमर की चर्बी कम की जा सकती है। कार्यक्रम में टीएस अंकलेसरिया, अशोक तांतेड़ आदि मौजूद थे। संचालन मुकेश जैन ने किया। आभार मनीष जैन ने माना।