लाइन स्टॉफ से नहीं कराएं बिलों का कलेक्शन

0

रतलाम। हसनपालिया वितरण केंद्र के उपरवाड़ा बिजली बिल कलेक्शन सेंटर के कर्मचारी से पिछले दिनों हुई लूट की वारदात को लेकर पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ ने कंपनी के अधिकारियों को चेतावनी दी कि लाइन स्टॉफ से यह काम बिना सुरक्षा के नहीं करवाया जाए।

वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
साथ ही यह काम कराया जाता है तो उन्हें लाने व ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। लाइन स्टॉफ से केवल लाइनों के संधारण का कार्य ही करवाया जाए। महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा और प्रदेश मंत्री लोकेश कटारिया के नेतृत्व में शाम साढ़े पांच बजे कर्मचारियों ने शहर संभाग से रैली निकालकर कंपनी के इंदौर के प्रबंध निदेशक के नाम अधीक्षण यंत्री को ज्ञापन सौंपा।

ये रहे मौजूद
प्रदर्शन में राजेश जोशी, अमित पाटीदार, सुरेश श्रोत्रिय, एमएस जावेद, राजेंद्र जायसवाल, स्वरूप मित्तल, मोहन शर्मा, निखिलेश शर्मा, किरण मांजरेकर, मोहन जादव, अनिल पंडित, सज्जनसिंह चौहान, सुरेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे। ज्ञापन का वाचन कटारिया ने किया। इसके पहले महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष शर्मा ने कर्मचारियों को संबोधित किया।

ये रखी मांगे
– लाइन स्टॉफ क कर्मचारी से राजस्व संग्रहण का कार्य करवाया जा रहा है जो नियम के विरुद्ध है। लाइन स्टॉफ से केवल लाइन का ही कार्य करवाया जाए।

– कर्मचारियों को राजस्व संग्रहण के दौरान किसी प्रकार की वाहन या सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जाती है। कलेक्शन केंद्र पर भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं है।

– समय-समय पर कर्मचारियों की कमी से कंपनी को अवगत कराया गया किंतु आज तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया। बावजूद लाइन स्टॉफ को संग्रहण के लिए भेजा जा रहा है।

– पूर्व में भी इस प्रकार की लूट की वारदातें हो चुकी है जिससे सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए जाएं।