लाड़ली लक्ष्मी योजना का सर्टिफिकेट अब घर बैठे मिलेगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आपके घर आएंगी और पुराना एनएसई (नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट) लेकर इसके एवज में नया सर्टिफिकेट देंगी।
लाड़ली लक्ष्मी योजना में संशोधन कर इसे ऑनलाइन कर दिया है। पहले पंजीयन कराने के बाद 6-6 हजार रुपए के डाक विभाग के एनएसई मिलते थे। लाड़ली 18 साल की होने पर 1 लाख 18 हजार रुपए मिलते थे। अब पढ़ाई के दौरान बीच में राशि दी जाएगी। अब रजिस्ट्रेशन के बाद 1 लाख 18 हजार का सर्टिफिकेट मिलेगा।
अभिभावक चिंता ना करें-महिला एवं बाल विकास विभाग के महिला सशक्तिकरण अधिकारी रवींद्र मिश्रा ने बताया लाड़ली लक्ष्मी योजना में अब ई भुगतान होगा। अभिभावकों से एनएसई वापस ली जा रही है। इसे लेकर योजना का नया सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इसका काम सौंपा है। अभिभावकों को इसके लिए चिंता करने की जरूर नहीं है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर आकर सर्टिफिकेट ले जाएंगी।
जिनके लाड़ली हो वे क्या करें
जिनके यहां अब लाड़ली हो रही हैं, उनके माता-पिता या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या खुद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परिवार के साथ फोटो और जन्म प्रमाण-पत्र के साथ एमपी ऑनलाइन से आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ाई के लिए मिलेगी राशि
योजना का संचालन मप्र लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि करेगी। इसमें समय-समय पर ई-पेमेंट होगा। लाड़ली के 6ठी में प्रवेश लेने पर 2 हजार रुपए, 9वीं में 4 हजार रुपए, 11वीं व 12वीं में 6-6 हजार रुपए मिलेंगे। उम्र 21 वर्ष होने व 12वीं की परीक्षा में शामिल होने पर योजना की राशि का भुगतान किया जाएगा। बशर्ते विवाह 18 वर्ष के बाद हो।