लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्ट एएसआई को दस हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथो धरदबोचा

0

इमालवा – रतलाम |  जिले के सैलाना अंचल के ग्राम बेडदा स्थित पुलिस चोकी के एक सहायक उप निरीक्षक को लोकायुक्त पुलिस ने दस हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है | गिरफ्तार एएसआई ने एक प्रकरण में धाराओं को कम कर पुलिस थाने पर ही आरोपियों की जमानत लेने के एवज में रिश्वत की मांग की थी | शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस उज्जैन के दल ने साक्ष्यों के आधार पर घेराबंदी की | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार एएसआई रामवीर सिंह दण्डोतिया ने चोकी के क्षेत्राधिकार अंतर्गत ग्राम बरड़ा निवासी राकेश पिता तेरसिंह मीणा के खिलाफ प्रकरण क्रमांक 81/ 213 धारा 294, 323 एवं 506 में दर्ज किया था | इस प्रकरण में उसने आरोपी को थाने से जमानत देने और धाराओं को कम करने के बदले बीस हज़ार रुपये की मांग की थी, बाद में दस हज़ार रुपये देना तय हुआ था | मामले में तेरसिंह मीणा ने लोकायुक्त पुलिस से संपर्क किया था | लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी पदमसिंह बघेल ने माय दलबल के मामले में घेराबंदी कर आरोपी सहायक उप निरीक्षक को दस हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है |