रतलाम। कोर्ट में सायकल स्टैंड कर्मचारी के द्वारा वकील से तय राशि से अधिक रुपए मांगने व उसके बाद हुए विवाद के बाद पुलिस ने वकीलों के खिलाफ ही प्रकरण दर्ज कर लिया। इसके विरोध में वकीलों ने प्रदर्शन किया व शनिवार तक काम बंद करने का निर्णय लिया है। इसके पूर्व वकीलों ने प्रकरण दर्ज करने के खिलाफ ज्ञापन भी दिया।
ये है पुरा मामला
असल में गुरुवार दोपहर को कोर्ट में सायकल स्टैंड कर्मचारी ने वकील से अवैध रुप से वसूली का प्रयास किया था। इसके बाद जब विवाद हुआ था तो पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस को वकील संजय पंवार ने बताया था कि वह अभिभाषक संघ अध्यक्ष है। कोर्ट परिसर में सेफुद्दीन व सद्दाम सायकल स्टैंड का संचालन करते है। वहां पांच रुपए के जगह 20 रुपए की वसूली की जा रही थी।
पूर्व में शिकायत की गई
पूर्व में 9 दिसंबर को भी इस मामले में जिला व सत्र न्यायाधीश को इस मामले में शिकायत की गई थी। जब तय रुपए से अधिक राशि मांगी तो अभद्र व्यवहार भी किया गया। इसके बाद सायकल स्टैंड संचालक ने वकील से परिचय पत्र मांग लिया। इसके बाद दोनों पक्ष में विवाद हुआ। हालाकि विवाद होने के बाद सायकल स्टैंड संचालक का ठेका निरस्त कर दिया गया। बाद में पुलिस को शिकायत होने पर दोनों युवकों को पकड़ लिया गया।
बाद में वकीलों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज
पुलिस ने बाद में युवकों की शिकायत पर अभिभाषक संजय पंवार व विनोद पाटीदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। इसकी जानकारी जब अभिभाषकों को लगी तो वे नाराज हो गए। इसके बाद कोर्ट से कलेक्टर कार्यालय तक ज्ञापन देने के लिए जुलूस निकाला गया। बाद में अभिभाषकों दो बत्ती पुलिस थाना प्रभारी अजय सारवान से भी अभिभाषकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने पर नाराजी जताई।