विजेताओं को राज्य स्तर के लिए तैयारी करवाई जाए-कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल

0

पर्यटन क्विज में जिलास्तर पर जीते विद्यार्थियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयारी करवाई जाना चाहिए। ताकि वे वहां अव्वल आ सकें।

यह बात कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने जिलास्तरीय पर्यटन क्विज के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कही। महापौर डॉ. यार्दे ने पर्यटन की जानकारी बढ़ाने वाली पुस्तकों का वितरण किया। प्रतियोगिता में 9वीं व 10वीं के 455 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें से 145 टीमों ने प्रतियोगिता परीक्षा दी। इसमें से कुल 6 टीमों का चयन क्विज के लिए किया गया मप्र पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में रतलाम जिले की विजेता टीमों को मध्यप्रदेश के एमपीटीसी होटल में तीन दिन दो रात भ्रमण का पैकेज तथा निःशुल्क आने-जाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उपविजेता टीमों के सदस्यों को दो दिन एक रात्रि भ्रमण के पैकेज तथा निःशुल्क आने-जाने की सुविधा दी जाएगी।

उत्कृष्ट विद्यालय का प्रदर्शन उत्कृष्ट नहीं रहा –
कलेक्टर ने उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों का प्रदर्शन अपेक्षा अनुरूप नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने प्राचार्य को निर्देशित किया कि उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों का प्रदर्शन हर क्षेत्र में शासन की अपेक्षा अनुरूप उत्कृष्ट होना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर तैयारी कराई जाए। रतलाम पर्यटन विकास परिषद के सचिव एस. कुमार तथा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुरील मौजूद थे।

सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की टीम रही प्रथम
प्रथम सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल रतलाम (205 नंबर), द्वितीय श्री गुरु तेगबहादुर पब्लिक स्कूल रतलाम (195), तीसरे पर श्री गुरु तेगबहादुर एकेडमी रतलाम (190), चौथे नंबर पर शासकीय जवाहर उमावि रतलाम (170), मिरेकल एकेडमी रतलाम (95), पांचवें नंबर पर पैरामाउंट हाईस्कूल रतलाम (50) रहे।