विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ ही खेल गतिविधियों में रुचि होना जरूरी है। शिक्षा जितनी तनाव मुक्त व रोचक होगी, भविष्य में लक्ष्य को हासिल करने में उतनी ही आसानी होगी। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि लाने के लिए समय-समय पर ध्यान देते रहें। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शासन की कई योजनाएं चल रही हैं, उसका भी लाभ लिया जा सकता है।
यह बात समाजसेवी मनोहरलाल पोरवाल ने शेरानीपुरा स्थित शासकीय आजाद प्राथमिक विद्यालय में आयोजित प्रतिभा पर्व कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम में डाइट पिपलौदा के डॉ. राजेंद्र सक्सेना, गोपाल शर्मा, र|ेश विजयवर्गीय, सईद कुरैशी, शबाना खान आदि मौजूद थे। स्वागत तुलसीराम वर्मा, जोहरा परवीन, शिक्षक पालक संघ अध्यक्ष सादिक खान ने किया। संचालन विजय रावल ने किया। आभार प्रधानाध्यापक शहाबुद्दीन अंसारी ने माना।