राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 28 फरवरी को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विष्णु कुमार सोनी की अध्यक्षता एवं से.नि. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेन्द्र कुमार श्रीवास की उपस्थिति में विधिक साक्षरता, जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जय कैला माता शैक्षणिक संथा के संचालिका श्रीमती आभा शर्मा एवं उनके छात्र, छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री विष्णु कुमार सोनी ने कहा कानूनी जागरूकता दैनिक जीवन में इतनी जरूरी है, इसके बारे में छोटे सामान्य कानूनों की जानकारी बताई, जिनका उपयोग नितांत आवश्यक है।
श्री राजेन्द्र कुमार श्रीवास द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों को मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य के बारे में सजग रहने की बात बताई तथा कर्तव्य करने की सीख दी तथा संविधान के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर श्री विजय शर्मा, श्री दुर्गेश बारोदिया, सुश्री माया चौहान उपस्थित थे।