विसंगतियों को दूर करें, पात्रों का लाभ दिलायें -तन्वी सुन्द्रियाल

0

कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने नगर निगम आयुक्त सहित विभिन्न नगर पंचायतों एवं नगर परिषदों को मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने पेंशन हितग्राहियों के नामों की सूची का सत्यापन कर पेंशन हितग्राहियों को पेंशन दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंने पेंशन त्रुटियों को साफ्टवेयर में अपडेट करने के लिये 15 दिवस की समयसीमा दी।

कलेक्टर ने खासकर शहरी क्षेत्र में कम्प्युटर ऑपरेटरों से अभियान मोड में काम लेकर कार्य पूरा करने के निर्देश दिये है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत हितग्राहियों के आधार सिडिंग अपडेशन एक सितम्बर तक पूर्ण किये जाना है। इसके अंतर्गत गलत आधार नम्बर सिडिंग जैसे एक ही व्यक्ति का आधार नम्बर दो दुकानों पर दर्ज होना अथवा एक ही आधार दो दूकानों पर दर्ज होने, चार माह से राशन प्राप्त न करने वाले हितग्राही आदि का भौतिक सत्यापन किया जाये।

भौतिक सत्यापन होने के बाद अपात्र हितग्राही का नाम सूची से हटाने संबंधी कार्यवाही दल बनाकर क्षेत्रिय खाद्य अधिकारी एवं नगर पालिका अधिकारी के समन्वय से पूरी की जाये। मालूम हो कि शहरी क्षेत्र नगर पालिका निगम में लगभग 23418 ऐसे परिवार हैं जिन्होने पिछले चार माह से राशन नहीं लिया। पात्र आवेदकों को पात्रता पर्ची जारी करने की कार्यवाही की जाये। कलेक्टर ने विकलांग अभ्यार्थियों के युडीआईडी कार्ड जारी कराने संबंधी कार्य योजना दिनांकवार, व्यक्तिवार जिम्मेदारी के आधार पर प्रस्तुत करने को कहा है। उल्लेखनीय हैं कि विकलांग व्यक्ति को युडीआईडी कार्ड आधार पर यात्रा आदि में रियायत मिलती है।

कलेक्टर ने राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का लाभ देने के साथ -साथ जनश्री बीमा योजना का लाभ पात्र आवेदकों को दिये जाने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत केवल जावरा और ताल के कुल मिलाकर 58 हितग्राही देखकर असंतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने आगामी दिपावली पश्चात मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत हितग्राहियों को चिन्हित कर अभी से तैयारी कर लाभ दिये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने स्वरोजगार, आर्थिक कल्याण योजना आदि के लिये हितग्राहियों को लाभ देने को कहा है।

कलेक्टर ने किसानों को उनकी पैदावार का सीधा लाभ दिये जाने के लिये बाजार व्यवस्था बिकवाली के लिये स्थान तलाशने से संबंधित समस्त सम्भावनाओं पर चर्चा की। उन्होने कहा कि बिचोलियों को हटाकर किसानों को उनकी उपज का अधिक से अधिक लाभ मिल सकें। इसके लिये प्रस्ताव प्रस्तुत करें। मछली विक्रय, मांस विक्रय के लिये स्थान चिन्हित कर विक्रेताओं को आसान दर पर ऋण उपलब्ध कराने तथा स्थान आवंटित करने के निर्देश निगम आयुक्त को दिये।