शहर के पान मसाला और ऑइल कारोबारी के यहां वाणिज्यिककर विभाग की एंटी एविजन ब्यूरो इंदौर टीम की छापामार कार्रवाई दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। ब्यूरो के अधिकारी दिनभर रिकॉर्ड और स्टॉक का मिलान करते रहे। कार्रवाई के दौरान टीम को टैक्स चोरी मिली है। प्रारंभिक तौर पर तीनों फर्मों ने 25 लाख रुपए की टैक्स और पेनल्टी जमा कराई है। अभी कार्रवाई जारी है। इससे टैक्स चोरी की राशि और बढ़ सकती है।
पान मसाला और ऑइल कारोबारी द्वारा कारोबार की तुलना में वैट कम जमा करने की शिकायत लगातार वाणिज्यिककर विभाग को मिल रही थी। इस आधार पर इंदौर की एंटी एविजन ब्यूरो इंदौर बी की टीम ने मंगलवार को धानमंडी स्थित जैन सुपारी, धानमंडी के पान मसाला कारोबारी कैलाशचंद्र रमेशचंद्र एवं ऑइल फर्म अदिति ल्यूब्रिकेंट पर छापा मारा। विंग के 30 अधिकारी तीनों फर्मों पर एक साथ पहुंचे और जांच शुरू की। विभाग की जांच बुधवार को भी जारी रही। टीम ने स्टॉक मिलान, बिल आदि दस्तावेज देखे। इनके आधार पर तीनों फर्म का लाखों रुपए का कारोबार मिला। इसके मुताबिक तीनों संस्थानों द्वारा सालभर में 25 हजार रुपए वैट भी जमा नहीं किया जा रहा था। जांच में वैट की चोरी मिलने पर तीनों फर्मों ने प्रारंभिक तौर पर 25 लाख रुपए टैक्स और पेनल्टी के रूप में जमा कराए हैं। विभाग की कार्रवाई रात तक जारी रही। विंग ने यहां से कई डायरियां, लूज पेपर, रजिस्टर, सीपीयू और पेनड्राइव जब्त किए हैं। जब्त सामग्री की स्क्रूटनी की जाएगी।
अभी तो कार्रवाई चल रही है
तीनों फर्मों द्वारा कारोबार की तुलना में वैट जमा होना नहीं मिला है। प्रारंभिक तौर पर तीनों फर्मों ने 25 लाख रुपए के चेक टैक्स और पेनल्टी के रूप जमा कराए हैं। भारी मात्रा में बिल सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। आंकड़ा बढ़ेगा। कार्रवाई चल रही है। डॉ. आर. के. शर्मा, डिप्टी कमिश्नर, एंटी एविजन ब्यूरो, इंदौर-बी