अवैध शराब बिकने की शंका में आबकारी विभाग के संभागीय दल ने गुरुवार को पूर्व ठेकेदार अरविंद जायसवाल के पुराना बस स्टैंड स्थित मकान पर दबिश दी। दल को शराब नहीं मिली। वर्तमान ठेकेदार द्वारा की गई शिकायत से नाराज भीड़ शराब दुकान हटाने के लिए नारेबाजी करते हुए ठेके पर पहुंची तो ठेकेदार के कर्मचारी ने बंदूक से दो हवाई फायर कर दिए। गुस्साई भीड़ ने शराब दुकान हटाने और फायर करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया। पुलिस और प्रशासन द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर घेराव खत्म हुआ।

क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर आबकारी विभाग का संभागीय दस्ता 12 वाहनों में सुबह 9 बजे पुराना बस स्टैंड पहुंचा। मकान के दरवाजे बंद थे। मशक्कत कर दरवाजे खुलवाए तब तक भीड़ जमा हो गई। आबकारी दस्ते को अवैध शराब नहीं मिली तो कुछ लोगों ने कहा वर्तमान ठेकेदार द्वारा आए दिन अवैध शराब की शिकायत की जाती है। जायसवाल के घर के सामने जमा भीड़ नारेबाजी करते हुए ठेके पर पहुंची तो ठेके के कर्मचारी ने दो हवाई फायर कर दिए। इससे भीड़ भड़क गई और पिपलौदा थाने का घेराव कर दिया। घेराव में क्षेत्र की महिलाएं भी शामिल हो गईं और शराब दुकान हटाने की मांग की। दोपहर करीब 1 बजे तक घेराव चला।

कार्रवाई के आश्वासन पर खत्म हुआ घेराव
हवाई फायर की सूचना पर नगर परिषद अध्यक्ष श्याम बिहारी पटेल, पूर्व अध्यक्ष अतुल गौड़, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा, एल्डरमैन नरेंद्र जैन, नाथूलाल बोस, उमेश प्रजापत, मनमोहनसिंह राणा आदि भी थाने पहुंचे। जनप्रतिनिधियों ने एसडीओपी बी.आर. माले, तहसीलदार प्रीति बीसे, थाना प्रभारी उमराव शेगोकर से चर्चा की। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर घेराव खत्म किया।

पूरे मामले की जांच करेंगे, दोषियों पर कार्रवाई होगी
एसडीओपी माले ने बताया संपूर्ण मामले की जांच होगी। ठोस प्रमाण मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग के एडीओ एम.एल. मांडरे ने बताया दबिश की कार्रवाई के दौरान बाधा उत्पन्न की गई है। पिपलौदा थाना प्रभारी को शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

तहसीलदार प्रीति बीसे ने बताया फायरिंग का मामला पुलिस जांच का विषय है। महिलाओं ने शराब दुकान हटाने की मांग का आवेदन दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

मांग पर भी कार्रवाई होगी
नप अध्यक्ष श्याम बिहारी पटेल ने बताया फायरिंग करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई और पुराना बस स्टैंड क्षेत्र से शराब दुकान हटाने को लेकर पुलिस-प्रशासन को आवेदन दिया है। कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे।