शराब दुकान के विरोध में 100 ने किए हस्ताक्षर

0

गांधीनगर में स्कूल के पास शराब की दुकान बंद कराने के लिए महिलाओं ने मंगलवार को एडीएम डॉ. कैलाश बुंदेला को ज्ञापन सौंपा। इसमें क्षेत्र के 100 से ज्यादा लोगों के पहचान-पत्र के साथ उनके हस्ताक्षर सौंपे। महिला मोर्चा की अध्यक्ष दीपा दुबे व सचिव नीतू वर्मा ने बताया शराब दुकान के खिलाफ हस्ताक्षर करने का अभियान लगातार जारी रहेगा।

ज्ञापन में महिलाओं ने बताया गांधीनगर में माध्यमिक स्कूल से 50 मीटर की दूरी पर ही शराब की दुकान है। इस स्कूल में गरीब और दलित वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं। कई बार शराबी स्कूल के आगे नशे में गिर जाते हैं और फिर गाली-गलौज करते हैं। इसका असर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर पड़ रहा है। शराबी आती-जाती महिलाओं से भी जानबूझकर टकराने का प्रयास करते हैं। इससे क्षेत्र की महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कलेक्टर बी. चंद्रशेखर ने 3 अप्रैल को चांदनी चौक लक्कड़पीठा व बरबड़ रोड स्थित शराब दुकानों को हटाने का आदेश दिया था। दुकान संचालकों ने इसके खिलाफ एडवोकेट विनय सराफ के माध्यम से कोर्ट में चुनौती दी। हाई कोर्ट इंदौर ने इस पर स्टे दे दिया है।