जावरा (रतलाम)। पुलिस ने सोमवार शाम शराब बनाने का बड़ा अवैध कारखाना पकड़ा। पाताखेड़ी में छापामार कार्रवाई कर 138 पेटी शराब, 8 हजार लीटर स्प्रिट, सरकारी होलोग्राम, मशीनें, 50 हजार खाली बारदान तथा दो लोडिंग वाहन सहित अन्य सामान जब्त किया। इनकी कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा है।
एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया शाम करीब 4.30 बजे टीम के साथ आईए थाना क्षेत्र के गांव पाताखेड़ी में दबिश दी। वहां विक्रमसिंह राजपूत के बाड़े में तल घर में शराब बनाने का अवैध कारखाना चल रहा था। मौके से 138 पेटी शराब, 8 हजार लीटर शराब बनाने की ओपी (स्प्रिट), एक पैकिंग मशीन, एक शराब बनाने की मशीन, पानी फिल्टर करने की मशीन, 50 हजार से ज्यादा खाली बारदान, ढक्कन, इतने ही सरकारी दर्जे के होलोग्राम तथा दो लोडिंग वाहन जब्त किए। यह शराब देसी मदीरा के नाम से अवैध रूप से बेची जा रही थी।