सैलाना रोड स्थित बरबड़ हनुमान मंदिर में जिला वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर्स महासंघ एवं सभी वर्गों के महासंघ का जिला सम्मेलन हुआ।
जिलाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा शासन का रुख पेंशनरों की मांगों के संबंध में नकारात्मक रहा है। चौहान ने सभी से पेंशनरों की मांगों के लिए आगामी आंदोलनों के लिए तैयार रहने को कहा। समिति प्रदेश उपाध्यक्ष आरएम भारद्वाज ने प्रदेश के पेंशनरों के संबंध, स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं व शासन के सामने प्रस्तुत की जाने वाली मांगों को बताया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष कानसिंह चौहान, इंजीनियर आरएम भारद्वाज, प्रादेशिक वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष डॉ. मनहर वी भाले आदि थे। सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों व पेंशनरों का सम्मान किया गया। जिलाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने संगठनात्मक सेवा संघर्ष की दिशा में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन एवं शासन को भेजे जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा एवं अनुमोदन, वर्ष 2016-17 का आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। सुरेश भालेराव, कोमल सिंह गेहलाेत आदि उपस्थित थे। सम्मेलन में सभी तहसीलों, प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।