जिले के सैलाना विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल कुंडा में संकुल स्तरीय कैंप का आयोजन किया जाकर शिक्षको का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया, जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं की स्वास्थ्य जांच एवं सेम्पल लिए गए।
संकुल प्राचार्य श्री गजराजसिंह सिसोदिया ने बताया कि स्वास्थ्य जांच केम्प 2 दिन चला, प्रथम दिवस 35 शिक्षकों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा दूसरे दिन 55 शिक्षक-शिक्षिकाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। कुल 90 शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वास्थ्य परिक्षण किया गयाl स्वास्थ्य परिक्षण दल में मेडिकल ऑफिसर डॉ. किरण कुमार परमार, लैब टेक्नीशियन जांचकर्ता श्री सुरेंद्रसिंह राठौड़, एएनएम सुशीला महावर सहित स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।