बाइक चालक को बचाने के प्रयास में बाजना रोड पर शिवगढ़ के पास हिंडोला में गुरुवार रात करीब 8.10 बजे एक बस पलट गई। दुर्घटना में घायल बाइक चालक और बस में बैठी दो सवारियों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के वक्त बस में करीब 25 लोग सवार थे। साधारण चोट लगने पर 5 लोगों का इलाज शिवगढ़ में कराया।

पुलिस के अनुसार बाजना से रतलाम आ रही बस पलटने से शंभूड़ी पति खेमचंद कटारा (30) निवासी पोनबट्टा (बाजना) को सीने तथा कैलाश पिता शिवराम सोलंकी (55) निवासी डोंगरा नगर को सिर तथा बाइक चालक समरथ पिता नागू खराड़ी (30) निवासी तालाब बोयड़ी को दोनों पैर और दाहिने हाथ में चोट लगी। घायल कैलाश सोलंकी ने बताया बाजना में वे रेडीमेड कपड़ों की गाड़ी लगाते हैं। शाम 6.40 बजे बाजना से रतलाम के लिए बस रवाना हुई। शिवगढ़ से करीब चार किलोमीटर आगे हिंडोला व कालाखेत के पास सामने से आ रही बाइक को बचाने के लिए चालक ने टर्न लिया तो बस सड़क से उतरकर पलट गई।

By parshv