उज्जैन संभागायुक्त श्री एम.बी. ओझा ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत रतलाम जिले के पांचो विधानसभा क्षेत्रों के लिए 11 दिसम्बर को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में होने वाली मतगणना के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। यहां से दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान सामग्री का वितरण 27 नवम्बर को होगा। इस व्यवस्था का भी संभागायुक्त द्वारा अवलोकन किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान ने इस दौरान मतगणना स्थल पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्धारित मतगणना कक्ष की व्यवस्था से संभागायुक्त को अवगत कराया। मतगणना समाप्ति के उपरान्त मतगणना दल द्वारा मतदान सामग्री जमा करने के लिए यहां विधानसभावार की जा रही व्यवस्थाओं का भी संभागायुक्त ने निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने स्थल तथा इस क्षेत्र के आसपास की जा रही सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, एसडीएम श्री राहुल धोटे एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।