जिले में राजस्व तथा पुलिस विभाग द्वारा सख्ती के साथ चालानी कार्रवाई की जा रही है। वाहन पर तीन सवारी बैठाकर चलाने, धूम्रपान, मास्क नहीं लगाने, दुकानदार द्वारा मास्क नहीं पहनने साथ ही अन्य मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत चालान कार्रवाई की जा रही है। 12 जुलाई को रतलाम शहर में चारो थाना क्षेत्रों में कुल 343 चालान बनाए जाकर 34 हजार 300 रूपए अर्थदंड वसूला गया।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि रतलाम शहर के साथ ही जिले में अन्य थाना क्षेत्रों में भी कार्रवाई की जा रही है। बिलपांक थाना क्षेत्र में मास्क नहीं लगाने पर 12 प्रकरणों में 600 रूपए, शिवगढ़ में 6 हजार 800 रुपए, नामली में 1 हजार 400 रुपए, रावटी में 1 हजार 700 रुपए, बाजना में 2 हजार रूपए, सरवन में 2 हजार 700 रूपए, जावरा शहर में 88 चालान बनाए जाकर 14 हजार 750 रूपए, कालूखेड़ा में 2 हजार 900 रुपए, बड़ावदा में 4 हजार रूपए, आलोट में 450 रूपए, ताल में 1 हजार 600 रुपए मास्क नहीं लगाने पर वसूले गए हैं। दुकानदारों द्वारा मास्क नहीं लगाए जाने पर रावटी में चार प्रकरणों में 2 हजार रूपए, बाजना में 1 प्रकरण में 500 रूपए, रिंगनोद में 20 प्रकरण में 7 हजार 300 रूपए, बरखेड़ा में 8 प्रकरण में 800 रुपए वसूले गए हैं। वाहन पर तीन सवारी बैठाने के मामलों में जावरा शहर में 2 हजार रूपए, सैलाना में 500 रूपए तथा ताल में 2 हजार रूपए वसूले गए हैं।