सब कुछ चलता हैं, नहीं चलेगा सभी स्वास्थ्य संस्थाऐं इन्फेक्शन मैनेजमेंट तथा मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में पूरी गुणवत्ता का ध्यान रखे। आगामी समय में क्षेत्र भ्रमण कर मॉनीटरिंग की जायेगी और दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। यह बात कायाकल्प बैठक के दौरान रतलाम जिले के मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने कही। उल्लेखनीय हैं कि रतलाम की कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जनपद पंचायत बाजना में बैठक के दौरान जिले के विकासखण्डों की संस्थाओं का मूल्यांकन सभी एसडीएम को कायाकल्प अभियान में वर्णीत प्रश्नावली के आधार पर करने के निर्देश दिये थे।
इस क्रम में विरियाखेड़ी स्थित प्रशिक्षण केन्द्र पर रतलाम जिले की प्रसुति संस्थाओं के चिकित्सा अधिकारियों एवं स्टॉफ नर्सो को कायाकल्प अभियान की कार्यशाला में मार्गदर्शन दिया गया। कायाकल्प अभियान के अंतर्गत रतलाम जिले के जावरा की स्वास्थ संस्था रिंगनोद को राज्य स्तरीय पुरूस्कार मिलने पर सीएमएचओ ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश उपाध्याय तथा उनकी टीम को बधाई दी। सीएमएचओ ने बताया कि इस वर्ष कायाकल्प पुरूस्कार के लिये रतलाम जिले की शिवगढ़, सरवन, नामली, रावटी संस्थाओं के नाम प्रस्तावित किये गये है। नामांकित संस्थाओं के चिकित्सा अधिकारियों को कायाकल्प पुरूस्कार प्राप्त करने के लिये हर सम्भव प्रयास करना होगे। कायाकल्प अभियान में अस्पताल सुविधा अच्छी बनाये रखने, स्वच्छता, बायोमेडिकल वेस्ट मैंनेजमेंट, इन्फेक्शन कंट्रोल, स्पोट सर्विसेस, हाईजिन प्रमोशन जैसी 6 गतिविधियों पर मुख्य रूप से बल दिया गया है। इसमें अस्पताल की अधोसंरचना के सुधार के साथ-साथ गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है।
कार्यशाला में डॉ. वीरेन्द्र रघुवंशी, डीपीएम तथा स्टाफ नर्स भारती गेहलोत ने प्रशिक्षण प्रदान किया तथा प्रशिक्षण में एपिडेमियों लॉजीस्ट प्रमोद प्रजापति, बीएमओ डॉ.प्रतिभा शर्मा, बीएमओ डॉ. जितेन्द्र जायसवाल, बीएमओ डॉ. प्रकाश उपाध्याय तथा अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
बीएमओ बाजना को नोटिस
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने समय पर जानकारी न भेजने के कारण बीएमओ डॉ. जितेन्द्र जायसवाल को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है।
स्वच्छ भारत अभियान में सहभागी हो चिकित्सा अधिकारी – डॉ. ननावरे
कार्यशाला के दौरान सीएमएचओ ने विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छ शौचालय बनवाने की मुहिम में चिकित्सा अधिकारी एवं मैदानी अमले को सहभागी होने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय हैं कि जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा सुबह 5 बजे पिपलौदा के ग्राम बछोडि़या में जाकर 48 लोगों को स्वच्छ शौचालय बनाने की समझाईश दी जिसमें से 40 लोगों ने शौचालय बनाने के कार्य में अपनी सहमति दी।