रतलाम। समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीदी के गेहूं खुले बाजार में आ रहे हैं। बुधवार को एक ऐसा ही मामला उजागर हुआ। ग्राम मूंदड़ी में अनाज के छोटे व्यापारी के यहां उतारे गए पांच गेहूं के कट्टे सरकारी खरीद के थे। सूचना मिलने पर खाद्य विभाग के अमले ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और गेहूं कब्जे में लिए। गेहूं धार जिले के संदला में उपार्जन समिति द्वारा खरीदे गए हैं।

बुधवार दोपहर खाद्य विभाग को फोन पर सूचना मिली कि सरकारी खरीद का गेहूं मूंदड़ी में आया है। इस पर सहायक आपूर्ति अधिकारी प्रमोदकुमार गुप्ता, कनिष्ठ अधिकारी योगेश राणावात व क्षेत्र सहायक विपणन संघ अजय पासे ग्राम मूंदड़ी पहुंचे। वहां बाजार में स्थित अनाज व्यापारी संजय जौहर की दुकान पर गेंहू के 5 कट्टे रखे हुए पाए गए। इन कट्टों पर धार जिले के ग्राम संदला के सहकारी उपार्जन केंद्र की सील लगी हुई थी। अधिकारियों ने गेहूं को जब्ती में लेकर पूछताछ की तो व्यापारी का कहना था कि उसने खाली बारदान खरीदे और अपने गेहूं भरवाए हैं। बारदान पर उपार्जन 2015-16 अंकित है। जिला खाद्य अधिकारी आरसी जांगड़े ने बताया कि सूचना पर गेहूं के 5 कट्टे जब्ती में लिए गए हैं। कट्टों पर धार जिले के ग्राम संदला के सहकारी उपार्जन केंद्र की सील लगी हुई है। प्रतिवेदन कलेक्टर को सौपेंने के बाद धार कलेक्टर को प्रकरण भेजा जाएगा

By parshv