प्याज की कीमतें बढ़ने लगी तो आवक घटने लगी-थोक विक्रेता मोतीलाल बाफना ने बताया गुरुवार को कीमत में एक रुपए की तेजी आई है। अच्छी क्वालिटी का प्याज 7 रुपए प्रतिकिलो तक बिका है। आवक भी घट गई है। पहले जहां 19 हजार रुपए प्रति बोरी की आवक थी। वहीं अब आवक घटकर 10 हजार बोरी रह गई है।
आज भी आवक घटने की उम्मीद
सरकार की घोषणा के बाद प्याज की आवक आधी रह गई है। शुक्रवार को भी आवक कम ही रहने का अनुमान है। शनिवार से खरीदी शुरू होगी। इससे मंडियों में एक बार फिर आवक तेज रहने की उम्मीद है।
आखिर कैसे होगी खरीदी
प्रदेश सरकार ने प्याज खरीदी की घोषणा तो कर दी लेकिन खरीदी कैसे होगी। इसको लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। मंडी में अभी जो प्याज 1 से 2 रुपए किलो बिक रहा है उसकी क्वालिटी कमजोर है और तीन दिन में ही खराब हो जाता है। ऐसे में सरकार खरीदेगी तो ऐसे प्याज का करेगी क्या। ऐसा प्याज बेच भी नहीं सकती क्योंकि बेचेगी तो खरीदेगा कौन।