सरकारी खर्च के बगैर हाई पावर कैमरों की निगरानी में रहेंगे शहर के प्रमुख क्षेत्र

0

इमालवा – रतलाम |रतलाम शहर के दो दर्जन स्थानों पर जल्द ही अति-आधुनिक सुरक्षा कैमरे लगने जा रहे है | कलेक्टर डॉ संजय गोयल की पहल पर रिलायंस टेलीकाम कंपनी इस जन – हितेषी काम को पूरा करने जा रही है | इन कैमरों की जद में प्रमुख चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रो से  लगाकर हाई – वे तक रहेंगे | कैमरे 4G नेटवर्क से जुड़े रहेंगे | रिकार्डिंग के साथ – साथ पुलिस कंट्रोल रूम पर इन कैमरों के द्रश्य लाईव टेलीकास्ट होते रहेंगे | इससे संवेदनशील क्षेत्रो की निगरानी , अपराधो पर नियंत्रण के साथ घटनाओं – दुर्घटनाओ पर प्रभावी कार्यवाही हो सकेगी |

जिला कलेक्टर डॉ संजय गोयल ने रिलायंस टेलीकाम कम्पनी को शहर में 4G नेटवर्क प्रारंभ करने का लाइसेंस देने के पूर्व शहर और आस-पास में सुरक्षा के लिहाज़ से अपने सभी 23 टावर/ मास्ट पर हाई रेसोलुशन कैमरे निशुल्क लगाकर देने पर राजी किया है। कंपनी के एक माह पूर्व के प्रपोजल में मात्र 6 कैमरे शासकीय कॉलोनी में लगाये जा रहे थे। अब यह कैमरे शहर के प्रमुख क्षेत्रों, विशेषकर मुख्य सड़कों पर नज़र रखेंगें और इन्हें हाई स्पीड ऑप्टिकल फाइबर से कंपनी द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम से लिंक कर 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी। नेटवर्क स्पीड अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि चाहे कैमरा कितना भी अच्छा हो उसे दूरी पर देखना संभव नहीं होगा।

यह कैमरे 24 घंटे पावर सप्लाई से जुड़े रहने, बहुत ऊंचे लगे होने एवं हाई क्षमता के होने से कोई भी द्रश्य इनकी कैद में आने से बच नहीं सकेगा | इनमे अधिकतर कैमरे रात में देखने की क्षमता (इंफ्रारेड) तथा 360 डिग्री घूमने वाले भी होंगें। कैमरों के सेंसर भी अति संवेदनशील होंगे जैसे ही कोई अनहोनी या सामान्य से ज्यादा जनसमूह एकत्र होगा कैमरों का फोकस उन द्रश्यों पर स्वत: हो जाएगा | कंपनी को उक्त कैमरों तथा नेटवर्क की आगामी 5 वर्षो तक निशुल्क मेंटेनेंस करने के लिए भी कहा गया है।

आम शहरवासी इसे भ्रष्टाचार मुक्त जनोन्मुखी प्रशासन की एक बानगी बता रहे है | लोगो का कहना है की रिलायंस को अनुमति देने के नाम पर स्वहित भी साधा जा सकता था , लेकिन इसकी अपेक्षा कलेक्टर डॉ संजय गोयल ने जनहित को प्राथमिकता देकर उत्क्रष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है | कलेक्टर डॉ संजय गोयल की यह पहल प्रदेश के अन्य जिलो के लिए भी गाईड का काम करेगी |  

वैसे कलेक्टर डॉ संजय गोयल की रतलाम में पदस्थापना को ज्यादा समय नहीं हुआ है , लेकिन उन्होंने अपनी ईमानदार कार्यशैली और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता के बल पर आम लोगो और प्रशासन के बीच की दुरी को काफी कम कर दिया है |