सरकारी स्कूलों में भी शुरू होगी अभिभावकों की बैठक

0

राज्य स्तर पर यह निर्णय लिया गया है कि सभी शासकीय शालाओं में शिक्षक अभिभावकों की बैठकों का नियमित आयोजन किया जाएगा। इस अनुक्रम में समस्त शासकीय शालाओं में आगामी 2 फरवरी को बैठक प्रातः 10 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। बैठक की सूचना विद्यार्थियों के माध्यम से अभिभावकों को भिजवाई जायेगी।

बैठक में विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा, प्रतिभा पर्व की कॉपियां अभिभावकों को दिखाई जायेगी, अर्द्धवार्षिक परीक्षा, प्रतिभा पर्व के परिणाम की जानकारी देकर विद्यार्थियों को किन विषयों में अभ्यास की आवश्यकता अधिक है के संबंध में माता पिता को जानकारी दी जाएगी, विद्यार्थी की उपस्थिति से अवगत कराया जाएगा, यदि विद्यार्थी अनियमित है तो कारण जाना जाएगा एवं अभिभावक एवं विद्यार्थी को नियमित उपस्थित होने हेतु प्रेरित किए जाएग, विद्यार्थी की शैक्षिक, गैर शैक्षणिक गतिविधियों में रूचि कक्षा में प्रश्न पूछने, उत्तर देने की तत्परता आदि के संबंध में पालकों को बताया जायेगा, अभिभावकों को निदानात्मक (रेमेडियल) कक्षाओं की जानकारी दी जाएगी, विद्यार्थियों की आदतों, व्यवहार, कक्षा में अध्ययन इत्यादि पर ध्यान देने संबंधी चर्चा होगी, अन्य कोई मुद्दा जिस पर शिक्षक-अभिभावक चर्चा करना चाहे आदि शामिल है।

शिक्षक द्वारा प्रत्येक बैठक का रिकार्ड रखा जायेगा। प्रधानाध्यपक, संस्था प्रमुख भी अभिभावकों से चर्चा हेतु उपलब्ध रहेंगे तथा अभिभावकों की सामुदायिक सहभागिता से विद्यालय की मॉनिटरिंग करने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि शिक्षण व्यवस्था पर अभिभावक नजर रख सकेंगे।