सर्किल जेल रतलाम में 15 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कर्मचारियों व बंदियों की कुल 6 टीमों महात्मा गांधी ब्रिगेड, शहीद चन्द्रशेखर आजाद ब्रिगेड, शहीद राजगुरु ब्रिगेड, शहीद सुखदेव ब्रिगेड, स्वामी विवेकानन्द ब्रिगेड तथा शहीद भगतसिंह ब्रिगेड ने हिस्सा लिया। फायनल मैच शहीद चन्द्रशेखर ब्रिगेड और शहीद भगतसिंह ब्रिगेड के बीच हुआ जिसमें शहीद भगतसिंह ब्रिगेड की टीम विजेता रही।
स्पर्धा के मुख्य अतिथि डीआईजी रतलाम रेंज श्री गौरव राजपूत, पूर्व उपसंचालक अभियोजन श्री कैलाश व्यास, विशेष अतिथि रेलवे मण्डल कोच श्री लोकपालसिंह सिसौदिया, पूर्व अन्तरराष्ट्रीय वालीवाल खिलाडी श्री सालार बादशाह उपस्थित थे। श्री गौरव राजपूत का स्वागत जेल अधीक्षक श्री आर.आर. डांगी ने किया। श्री कैलाश व्यास, श्री सालार बादशाह तथा श्री लोकपालसिंह का स्वागत उपजेल अधीक्षक श्री वी.बी प्रसाद ने किया।
फायनल मैच में चन्द्रशेखर आजाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 118 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी शहीद भगतसिंह ब्रिगेड की टीम ने 5 बाल शेष रहते हुए निर्धारित रन बनाते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। दोनों टीम के खिलाडियों का परिचय अधीक्षक एवं उपजेल अधीक्षक द्वारा कराया गया। श्री गौरव राजपूत ने कर्मचारियों व बंदियों को संबोधित किया तथा अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम एवं टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया।