इमालवा-रतलाम। मेडिकल कॉलेज को अस्थायी तौर पर साइंस एंड आर्ट्स कॉलेज में संचालित करने के लिए साधन संसाधन बेहतर करने का काम प्रारंभ हो गया है। मेडिकल कॉलेज के लिए साइंस कॉलेज के पुराने होस्टल को 87 लाख रुपए की लागत से बेहतर किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग से इस प्रस्ताव पर सहमति मिल गई है। मालूम हो कि शासन के निर्देश पर कलेक्टर ने कॉलेज का दौरा कर साधनो के उपयोग को लेकर अपनी रिपोर्ट देते हुए प्रस्ताव दिए थे। इसके लिए 87 लाख रुपए की मंजूरी दी गई। यह राशि भी जनभागीदारी सहित अन्य मदों से खर्च की जाएगी।
मालूम हो कि शहर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की कक्षाएं अस्थायी तौर पर साइंस कॉलेज के कक्ष क्रमांक 48, 50 व 54 में संचालित होंगी। कॉलेज के होस्टल का भी उपयोग किया जाएगा। 40 कमरों के इस होस्टल में मेडिकल कॉलेज के 100 विद्यार्थियों को आवास सुविधा दी जाएगी।
दो प्रस्ताव भेजे थे
कॉलेज प्रशासन ने पिछले माह मेडिकल कॉलेज के लिए 1 करोड़ 77 लाख रुपए लागत से होस्टल निर्माण का प्रस्ताव भोपाल भेजा। इधर कलेक्टर के निरीक्षण के बाद कॉलेज के 40 कमरों के पुराने होस्टल की बिल्डिंग को ठीक कर इसका उपयोग करने सहमती बनी। तब प्राचार्य ने 87 लाख रुपए का प्रस्ताव तैयार कर भेजा। दो प्रस्ताव मिलने पर आयुक्त ने नई बिल्डिंग की योजना को खारिज कर पुराने भवन की मरम्मत को सहमति दे दी। 87 लाख रुपए में कमरों का प्लास्टर सहित अन्य काम होंगे।
संयुक्त फंड से होगा काम
पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत के लिए आयुक्त ने संयुक्त फंड के उपयोग का सुझाव दिया है। कॉलेज प्रशासन के मुताबिक इसमें जनभागीदारी, जिला योजना समिति के अलावा राज्यांश मद की राशि काम में ली जाएगी। स्वीकृति के बाद जल्द ही होस्टल की मरम्मत का काम होगा। -निप्र
सहमति दी है
मेडिकल कॉलेज के लिए पुराने होस्टल की मरम्मत के प्रस्ताव को उच्च शिक्षा विभाग आयुक्त द्वारा सहमति दी है। जनभागीदारी, जियोस तथा राज्यांश फंड से होस्टल बिल्डिंग मरम्मत की योजना है।
-डॉ. विक्रम दत्ता, प्राचार्य, आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, रतलाम