इमालवा – रतलाम | स्वर्ण आभुषण के व्यापार में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखने वाले रतलाम के सराफा बाज़ार में इन दिनों सन्नाटा छाया हुआ है | सोने और चांदी के भावो में रिकार्ड स्तर प़र गिरावट ने बाज़ार की रौनक बिगाड़ दी है |
सराफा बाजार में सोने के भाव आज 900 रुपये लुढ़क कर 27 हजार रुपये के स्तर से नीचे 26,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए। यह वर्ष 2010 में ग्लोबल बाजार में आई गिरावट के बाद सोने का अबतक का सबसे निचला स्तर है। चांदी में भी 1,700 रुपये की भारी-भरकम गिरावट दर्ज की गई और भाव 36,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए। इस भारी गिरावट के बाद भी लोगो की धारणा अभी और भी मंदी की बनी हुई है | मंदी की आशंका से ग्रस्त बाज़ार में आम दिनों जैसी ग्राहकी भी नहीं है |
बाज़ार से न सिर्फ खरीददारों ने मुहं मोड़ रखा है अपितु निवेषक भी किनारा कर गए है | कमजोर ग्लोबल ट्रेंड और शेयर बाजार की तेजी को देखते हुए निवेषक अब सोने-चांदी में लगे निवेश को निकाल कर इक्विटी बाजार में पैसा लगा रहे हैं। बाजार में सोने की अठग्रामी गिन्नी में 200 रुपये गिरावट रही और भाव 23,900 रुपये पर आ गए। चांदी सिक्के में 4,000 रुपये की बड़ी गिरावट देखने को मिली। चांदी सिक्के के लिवाली भाव 61,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाली भाव 62,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर आ गए।
बाज़ार के जानकारों के अनुसार अमेरिका में अर्थव्यवस्था के कमजोर आंकड़े और डॉलर में मजबूती ने ग्लोबल बाजार में सोने के बाजार को सुस्त कर रखा है। सिंगापुर में सोने के भाव में 2.6 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और भाव 1,167.49 डॉलर प्रति औंस रहे। चांदी भी करीब तीन फीसदी की गिरावट के साथ 16.0 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। इस स्थिति को देखते हुए कहा जा रहा है की अभी दोनों मूल्यवान धातुओं के भाव और नीचे जाएंगे | व्यापारियों की धारणा है की गिरावट का यह दौर अभी खुलते बाज़ार तक जारी रहेगा | व्यापारी मान रहे है की सोना 25 हज़ार और चांदी 34 हज़ार तक नीचे जायेगी |
बाज़ार की स्थिति अभी तो ऐसी है की कोई अभी हाथ डालने को तैयार नहीं है |