15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 18 तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत आज 25 सितम्बर को जनपद पंचायत जावरा की ग्राम पंचायत ढोढर में कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा की उपस्थिति में जनसमुदाय द्वारा स्वच्छता के लिए सामूहिक श्रमदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, सरपंच श्रीमती ममता राकेश चौहान द्वारा कलेक्टर का स्वागत किया गया।
साफ-सफाई गतिविधियों से पहले कलेक्टर द्वारा सफाई कर्मियों का सम्मान स्वच्छता केप एवं टीशर्ट से किया गया साथ ही उपस्थित जनसमुदाय को स्वच्छता की शपथ दिलाई इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि व्यक्ति को अपने स्तर से स्वच्छता लानी होगी, व्यक्तिगत स्वच्छता, घर आंगन की स्वच्छता एवं सामुदायिक स्वच्छता हेतु स्वयं जागरूक होना होगा अपने घरों में निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे के सुरक्षित निपटान हेतु घर से ही उचित प्रबंधन किया जाये। इसके पश्चात ही ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी होती है कि वह सार्वजनिक परिसरों एवं घरों से निकलने वाले कचरे को एकत्रित कर उचित प्रबंधन करें। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा कहा गया कि ग्राम की स्वच्छता हेतु सामुदायिक स्वच्छता परिसर स्वीकृत किया गया है जिसका प्रबंधन ग्राम पंचायत द्वारा किया जावेगा, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु ग्राम पंचायत कार्य योजना अनुसार कार्यवाही करेगी।
इसके पश्चात रेली के रूप मे जनसमुदाय स्वच्छता के नारे लगाते हुए मा.वि.परिसर पहुचा जिसके सामने पड़ी गंदगी एवं गाजर घास की सफाई सामुहिक श्रमदान से की गई, इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ जनअभियान परिषद के सदस्य, स्कूल के विधार्थी, अनुविभागीय अधिकारी जावरा श्री आर्य, सीईओ जनपद पंचायत जावरा श्रीमती विष्णुकांता गुप्ता, जिला समन्वयक एसबीएम श्री अवधसिंह अहिरवार, बी.सी जावरा श्री मंगल चौहान व जनपद स्तरीय अमले द्वारा सहभागिता की गई।