रतलाम | स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज यहां कृषि उपज मण्डी प्रांगण में गरिमामय समारोह आयोजित किया गया। नगरीय प्रशासन एवं विकास राज्यमंत्री श्री मनोहर ऊँटवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ऊँटवाल ने खुली सफेद जिप्सी में कलेक्टर श्री राजीव दुबे एवं पुलिस अधीक्षक डा.जी.के. पाठक के साथ परेड का निरीक्षण किया।छात्राओं ने मध्यप्रदेश गान भी प्रस्तुत किया।श्री ऊँटवाल ने मुख्यमंत्रीजी के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया।उन्होंने हर्षोल्लास के प्रतीक गुब्बारे भी आकाश में छोड़े। सश बलों द्वारा हर्ष फायर किए गए।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सश बल एवं एन.सी.सी. तथा स्काऊट एण्ड गाईड दलों ने शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री आनंद घूंघरवाल ने किया। मुख्य अतिथि श्री ऊँटवाल ने परेड कमाण्डर्स का परिचय भी प्राप्त किया।तदुपरांत श्री ऊँटवाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
इस मौके पर नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मॉर्निंग स्टार स्कूल की विविध वर्णी परिधानों में सुसज्जित छात्राओं ने सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। इस समूह नृत्य में हो जन्म दुबारा तो भारत वतन मिले,फिर से यही हिमालय गंगो जमन मिले…. गीत के माध्यम से राष्ट्र के प्रति अगाध श्रद्धा का निरूपण किया गया था।डेल्ही पब्लिक स्कूल के नन्हें बच्चों ने तेजाब के हमले से पीड़ित लोगों, विशेषत:युवतियों,के दर्द का चित्रण किया था। रतलाम पब्लिक स्कूल की प्रस्तुति में देश के विभिन्न धर्मावलम्बियों की मूलभूत एकता को रेखांकित किया गया था। इस प्रस्तुति में सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा तथा अन्य गीतों के जरिए राष्ट्रभक्ति के जज्बे को कुशलता से उभारा गया था।जूनियर रेडक्रास के बच्चों ने उत्तराखण्ड त्रासदी में पीड़ित लोगों की मदद करने के दृश्य संजोए थे।साथ ही जंग के मैदान से घायलों को सुरक्षित बचाने के प्रयासों को भी बड़ी खूबी से प्रस्तुत किया गया था।शहीद की पार्थिव देह को ससम्मान लाए जाने का दृश्य ह्दयद्रावक बन पड़ा था। पृष्ठभूमि में मशहूर गीत ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी…..ने इस प्रस्तुति को बेहद भावनात्मक रूप दिया।
मार्च पास्ट के ग्रुप-ए में नगर सेना रतलाम को प्रथम,जिला पुलिस बल प्लाटून नम्बर-दो को द्वितीय तथा जिला पुलिस बल प्लाटून नम्बर-एक को तृतीय स्थान मिला।इसीप्रकार ग्रुप-बी में एन.सी.सी.सीनियर डिवीजन वाणिज्य महाविद्यालय को प्रथम एवं एन.सी.सी.सीनियर डिवीजन शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।ग्रुप-सी में गल्र्स जूनियर वर्ग सेन्ट जोसेफ कान्वेन्ट स्कूल को पहला,एन.सी.सी.उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-दो सागोद रोड को दूसरा तथा स्काऊट एण्ड गाईड्स म.ल.कन्या उ.मा.वि.को तीसरा स्थान मिला।विजेता प्लाटून के कमाण्डर्स ने मुख्य अतिथि श्री ऊँटवाल से पुरस्कार प्राप्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मॉर्निंग स्टार स्कूल को पहला,रतलाम पब्लिक स्कूल को दूसरा तथा डेल्ही पब्लिक स्कूल को तीसरा स्थान मिला।जूनियर रेडक्रास की शानदार प्रस्तुति को विशेष पुरस्कार का हकदार माना गया। नगरीय प्रशासन एवं विकास राज्यमंत्री श्री ऊँटवाल ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
समारोह में विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शासकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्य अतिथि श्री ऊँटवाल ने पुरस्कृत किया।राजस्व विभाग में श्रीमती रानी बाटड़ एसडीएम रतलाम, सुश्री निशा डामोर डिप्टी कलेक्टर,श्री पुरूषोत्तम सोमानी,श्री मदनलाल सोनावा,श्री प्रतापङ्क्षसह जैन को पुरस्कृत किया गया।श्री आई.के.गलरानी उपयंत्री जनपद पंचायत आलोट,श्री सोमनाथ भट्टाचार्य शाखा प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक बिरमावल,श्री पुरूषोत्तम पाटीदार सीईओ जनपद रतलाम,श्री ए.के.जैन सीईओ जनपद जावरा,श्री आर.बी.एस.दण्डोतिया सीईओ जनपद बाजना, श्री निर्मल श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण,श्री ए.के.संतोषी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा,श्री प्रदीप कछावा वन परिक्षेत्राधिकारी सैलाना, श्री ए.के.क्षीरसागर वन क्षेत्रपाल रतलाम,श्री कमलङ्क्षसह राठौर वरिष्ठ अध्यापक धोंसवास,श्री शिवेन्द्रङ्क्षसह सोलंकी मण्डल संयोजक आदिवासी विकास,श्री जी.के.पुरोहित उपयंत्री जल संसाधन,श्री कुमेरङ्क्षसह समयपाल,श्री श्यामलाल सोलंकी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी को पुरस्कृत किया गया।इनके अलावा पुलिस विभाग के आरक्षक श्री शैलेन्द्रङ्क्षसह व श्री मानङ्क्षसह और सैनिक श्री राजेन्द्र तथा होमगार्ड के श्री डी.आर.उके एएसआई,श्री ताराङ्क्षसह पीसीव्ही-७७,श्री अर्जुनङ्क्षसह पीसीव्ही-१२,श्री एन.के.वर्मा सीसी,श्री बद्रीलाल सैनिक व श्री जगदीश बैरागी सैनिक को भी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए व्यक्तियों व संस्थाओं को भी पुरस्कृत किया गया। इनमें रेडक्रास सोसायटी जावरा,रेडक्रास सोसायटी रतलाम के सुश्री उषा पाटीदार व श्री कैलाश प्रजापति,श्री हितेश शर्मा,पं.महेश शर्मा और श्री सत्यदीप भट्ट शामिल थे।
समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निर्मला शंकर पाटीदार,महापौर श्री शैलेन्द्र डागा, रतलाम ग्रामीण विधायक श्रीमती लक्ष्मीदेवी खराड़ी, श्री बजरंग पुरोहित,रतलाम विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री विष्णु त्रिपाठी,उपाध्यक्ष श्री ईश्वरलाल पाटीदार व श्रीमती आशा मौर्य,जनपद पंचायत रतलाम अध्यक्ष श्री द्वारका पालीवाल के अलावा पूर्व मंत्री श्री धूलजी चौधरी,पूर्व सांसद श्री दिलीपङ्क्षसह भूरिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा शासकीय अधिकारीगण और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन श्री कैलाश व्यास तथा डा.पूर्णिमा शर्मा ने किया।