रतलाम। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दो स्वयंसेवकों के साथ यातायात पुलिसर्मियों द्वारा गुरुवार को मारपीट करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भाजपा आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। गुरुवार शाम करीब सात बजे बड़ी संख्या में विभिन्ना संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी यातायात थाने के समक्ष पहुंचे और मारपीट करने वाले दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें सस्पेंड करने की मांग करने लगे।
इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और बेरिकेड सड़क पर फेंक दिए गए। इसके कारण स्टेशन रोड की एक साइड पर यातायात बाधित हो गया। सीएसपी ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की कार्रवाई की। इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।
संघ के खंड कार्यवाह विनोद पाटीदार व तहसील शारीरिक प्रमुख संतोष पाटीदार ने मीडिया को बताया कि वे मोटरसाइकल से मंडी से घर जा रहे थे। यातायात थाने के समक्ष पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और गाड़ी के कागजात मांगे। उन्होंने फोटोकॉपी दिखाई तो दो पुलिसकर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद दोनों के साथ मारपीट करते हुए थाने के अंदर ले गए। थाना प्रभारी ने भी अभद्र व्यवहार किया।
मामले की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी थाने के समक्ष पहुंचे और मारपीट करने वाले दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने व तत्काल निलंबन की कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
जाम लगा
थाने के सामने रोड पर नारेबाजी व प्रदर्शन के चलते जाम की स्थिति बन गई। उधर कुछ कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और एक-दो बार बेरिकेड सड़क पर फेंक दिए गए। सूचना मिलने पर सीएसपी पीएस राणावत, स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेशसिंह चौहान, माणकचौक थाना प्रभारी दिनेश वर्मा, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी अजय सारवान व पीसीआर वेन व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे॥ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वीरेंद्र वायगांवकर, रत्नदीप निगम, विहिप के भगवानदास त्रिलोकचंदानी, राजेश कटारिया, डॉ. उदय यार्दे, भाजपा नेता शंकरलाल पाटीदार, निर्मल कटारिया, बलवंतसिंह भाटी सहित अन्य भी थाने पहुंचे। पदाधिकारियों ने सीएसपी चर्चा कर कार्रवाई की मांग की।
चालान बनाएं मारपीट न करें
चर्चा के दौरान विभिन्ना संगठनों के पदाधिकारियों ने सीएसपी से कहा कि यदि कोई यातायात का नियम का उल्लंघन करता है तो उसका चालान बनाएं। उनसके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करना ठीक नहीं है। सीएसपी ने कहा कि अभी एसपी पंचायत चुनाव के चलते ग्रामीण क्षेत्र में है। उनके आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
इस पर पदाधिकारियों ने कहा कि एसपी को यहीं बुलाओ। डेढ़-दो घंटे तक प्रदर्शन व पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच चर्चा चलती रही। सीएसपी ने एसपी से बात की। इसके बाद उन्होंने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की घोषणा की। बाद में प्रदर्शनकारी प्रकरण दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। श्री निगम ने बताया कि सीएसपी ने निलंबन के साथ प्रकरण दर्ज करने की भी बात कही है।
वाहन जांच के दौरान यातायातकर्मियों व आरएसएस के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया था। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने झूमाझटकी व मारपीट की है। आरएसएस के पदाधिकारियों से चर्चा के बाद एसपी के आदेश से दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। उनके खिलाफ लिखित में आवेदन मिलने पर जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी। –पीएस राणावत, सीएसपी